एनपीएस के विरोध में काली पट्टी बांधकर किया विरोध

श्रीनगर गढ़वाल(आरएनएस)। राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा प्रदेश कार्यकारिणी के आह्वान पर कर्मचारियों के द्वारा एनपीएस के विरोध में काली पट्टी लगाकर विरोध दर्ज किया गया।जिसके तहत कीर्तिनगर व देवप्रयाग के सभी विभागों के कार्यालय, स्कूलों में कर्मचारियों-शिक्षकों के द्वारा नयी पेंशन योजना के विरोध में काली पट्टी बांधकर विरोध किया जा रहा है। कहा कि वर्ष 2005 के बाद कर्मचारियों पर नई पेंशन योजना थोप कर सरकार ने छलावा किया है। जनपद अध्यक्ष राजीव उनियाल ने कहा की कर्मचारी अपनी इस मांग के लिए लगातार संघर्षरत रहेंगे। सरकार को जल्द कर्मचारियों की एक सूत्रीय मांग हल करनी चाहिए। इस मौके पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष दिनेश कोहली, ब्लॉक अध्यक्ष कीर्तिनगर संदीप मैठाणी,विजय सिंह रावत, सुरेंद्र मियां, चंद्रशेखर मेवाड़, दीपक भंडारी, प्रवीण पटवाल, विजेंद्र, रोशनी देवी, मंगल सिंह बर्थवाल, अर्जुन राणा, दिनेश मंन्द्रवाल आदि शामिल रहे।