निर्माणाधीन ओवर ब्रिज से गिरकर मजदूर की मौत

रुड़की। निर्माणाधीन ओवर ब्रिज से एक मजदूर गिरकर घायल हो गया। घायल को अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। चुड़ियाला रेलवे स्टेशन पर निर्माणाधीन ओवरब्रिज पर कार्यरत 45 वर्षीय नीटू निवासी शिवपुर थाना झबरेड़ा काम करते वक्त संतुलन बिगड़ने पर अचानक नीचे गिर गया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन-फानन में 108 सेवा के माध्यम से घायल को रुड़की के सिविल अस्पताल भिजवाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इंस्पेक्टर राजीव रौथाण ने बताया कि मृतक के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। साथ ही परिजनों को भी मामले की जानकारी दे दी गई है।