08/08/2022
निर्माणाधीन गोदाम से मिली शराब की बड़ी खेप, एक गिरफ्तार
चमोली। जोशीमठ पुलिस ने औली में निर्माणाधीन एक गोदाम में छापेमारी कर वहां छिपाई गई शराब की बड़ी खेप बरामद की है। उप निरीक्षक विनोद सिंह रावत ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस व सीएसपी जोशीमठ की संयुक्त टीम के साथ औली पहुंचे। जहां पर क्लिफ टॉप होटल को जाने वाले रास्ते पर बने एक निर्माणाधीन गोदाम से 22 पेटी अंग्रेजी शराब के साथ आरोपी उमेश कुमार पुत्र कालीचरण निवासी जनकपुरी दिल्ली को मौके से गिरफ्तार किया गया। विनोद रावत ने बताया कि गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर पकडे गए आरोपी के विरुद्ध कोतवाली जोशीमठ पर मुकदमा अपराध पंजीकृत कर उसे कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेजा जा रहा है। बताया कि छापेमारी टीम में उनके साथ उपनिरीक्षक ब्रह्मदत्त बिजल्वाण, कांस्टेबल विकास रावत, चालक मनोज कुमार शामिल थे।