निर्माणाधीन अस्पताल में चोरी करते युवक को पकड़ा

रुडकी। निर्माणाधीन अस्पताल से चोरी कर रहे एक युवक को लोगों ने मौके पर पकडक़र पुलिस के हवाले कर दिया। उसके तीन साथी चोरी का माल लेकर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने भवन स्वामी की तहरीर पर चार युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। अवनीश कुमार निवासी गांव पांवटी मानकपुर आदमपुर ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि हाईवे में बिझौली रोड पर अस्पताल का निर्माण कार्य चल रहा है। बताया गया है कि गुरुवार की देर रात चार लोग चोरी के इरादे से परिसर में दाखिल हुए। उन्होंने वहां पर रखा सामान चुरा लिया। इसी दौरान चौकीदार की आहट पाकर तीन आरोपित चोरी का सामान लेकर मौके से भाग निकले। जबकि एक आरोपी को मौके पर ही दबोच लिया गया। पकड़े गए आरोपी को पुलिस के हवाले किया गया।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!