निर्दलीय सभासद ने समर्थकों के साथ थामा भाजपा का दामन

सभासद ने विधायक से निर्दोष लोगों पर दर्ज मुकदमे वापस कराने की मांग की
रुद्रपुर। निर्दलीय सभासद रवि रस्तोगी ने समर्थकों के साथ मंगलवार को भाजपा का दामन थाम लिया है। विधायक सौरभ बहुगुणा, राज्यमंत्री खतीब अहमद, भाजपा मंडल अध्यक्ष विजय सलूजा ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई। इस दौरान उनका फूल मालाओं से स्वागत किया गया। मंगलवार को शहर के वार्ड नंबर 5 निर्दलीय सभासद रवि रस्तोगी समर्थकों के साथ विधायक सौरभ बहुगुणा के आवास पर पहुंचे। यहां विधायक सौरभ बहुगुणा, राज्यमंत्री खतीब अहमद, मंडी चेयरमैन अमरजीत सिंह कटवाल, पूर्व ब्लाक प्रमुख गुरजीत सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता सुखदेव सिंह, भाजपा मंडल अध्यक्ष विजय सलूजा ने सभासद को पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई। इस दौरान विधायक सौरभ बहुगुणा ने उनका जोरदार स्वागत किया। सभासद रवि रस्तोगी ने कहा कि केंद्र व राज्य की कल्याणकारी योजना को आमजन तक पहुंचा कर भाजपा को और अधिक क्षेत्र में मजबूत किया जाएगा। उन्होंने भाजपा परिवार में शामिल कराने पर राज्यमंत्री खतीब अहमद का आभार जताया। इस दौरान सभासद रवि रस्तोगी ने विधायक सौरभ बहुगुणा को बताया कि उनके वार्ड में निर्दोष मजदूर वर्ग के लोगों पर पुलिस ने गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दिए हैं। उन्होंने जनहित में मुकदमे वापस कराने की मांग की। विधायक सौरभ बहुगुणा ने कहा कि वार्डवासियों पर दर्ज मुकदमे वापस कराने का पूरा प्रयास किया जाएगा। मुख्यमंत्री के समक्ष मांग रखी जाएगी। सदस्यता ग्रहण करने वालों में अनवार सुहैल, राहुल रस्तोगी, अनिल रस्तोगी, राधेश्याम रस्तोगी, दीपू सनवाल, दीपक पांडे, राजपाल कुमार, अमित सागर मौजूद रहे।