तीन और आशा कार्यकत्रियां कोरोना संक्रमित

रुद्रपुर। सितारगंज ब्लॉक में तैनात तीन और आशा कार्यकत्रियों के कोरोना पॉजिटिव होने से संक्रमितों की संख्या नौ हो गयी है। वार्ड 5 की आशा कार्यकत्री के क्लोज कांटेक्ट से 73 लोग संक्रमित हुए थे। मंगलवार को वार्ड 6 के आशा कार्यकत्री के क्लोज कांटेक्ट से 6 लोग संक्रमित मिले हैं। जबकि सिद्धानवदिया में पीडब्लूडी कर्मचारी के क्लोज कांटेक्ट से 15 लोग संक्रमित हुए हैं। सितारगंज क्षेत्र में आशा कार्यकत्रियों का 12 जुलाई को सैंपल लिया था। स्वास्थ्य विभाग की ओर से एक सप्ताह में यानि 18 जुलाई को रिपोर्ट आयी। तब तक आशा कार्यकत्रियां सरकारी कार्य करती रही थी। इस दौरान आशा कार्यकत्रियों के क्लोज कांटेक्ट में कई लोग आए। इससे क्षेत्र में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा। आशा कार्यकत्रियों का सैंपल लेने के बाद होम क्वारंटाइन क्यों नहीं किया इसका जवाब किसी के पास नहीं है।