9वीं की छात्रा ने फाँसी लगा की आत्महत्या

परीक्षा में अच्छे नंबर न आने से किशोरी परेशान थी

विकासनगर। त्यूणी थाना क्षेत्र के अंतर्गत कक्षा नौ की एक छात्रा ने घर में पंखे की कुंडी पर चुन्नी से फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर दी। परिजनों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने किशोरी को पीएचसी त्यूणी ले गयी। जहां चिकित्सकों ने किशोरी को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। सोमवार को थाना क्षेत्र के गैराणू गांव की कक्षा नौ की छात्रा सुषमा पुत्री राम बहादुर ने सिलिंग फैन की कुंडी पर चुन्नी से फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर दी। परिजनों को जब पता चला तो परिजनों ने त्यूणी थाना पुलिस को जानकारी दी। थानाध्यक्ष संदीप पंवार ने बताया कि नाबालिग के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। लेकिन परिजनों से बातचीत में जानकारी मिली कि परीक्षा में अच्छे नंबर न आने से किशोरी परेशान थी। कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने व जांच के बाद ही आत्महत्या के कारणों का पता चल पायेगा। कहा कि मामले की जांच शुरू कर दी है। उधर किशोरी के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। किशोरी के परिजनों ने कहा कि उन्हे नहीं था पता कि बेटी इतना बड़ा कदम उठा लेगी।


Exit mobile version