एसडीएम से की 8 माह पूर्व खोदी गई सड़क के सुधारीकरण की मांग

विकासनगर। सहसपुर ग्राम पंचायत की मुख्य सड़क को पेयजल लाइन बिछाने के लिए आठ माह पूर्व खोदा गया था। पेयजल लाइन बिछाने का काम पूरा होने के बावजूद अभी तक सड़क की मरम्मत नहीं की गई है, जिससे ग्रामीणों को आवागमन में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। गुरुवार को आकाश विकलांग सेवा समिति ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर सड़क की मरम्मत कराए जाने की मांग की है। ज्ञापन सौंपने तहसील मुख्यालय पहुंचे लोगों ने बताया कि ब्लॉक मुख्यालय के पंचायत की करीब तीन हजार की आबादी को आवागमन की सुविधा देने वाली सड़क को जल संस्थान ने आठ माह पूर्व खोदा था। पाइप लाइन बिछाने के लिए सड़क के बीचों बीच खुदाई की गई जिससे पूरी सड़क पर गड्ढे पड़े हुए हैं। गड्ढों में अभी तक बरसात का पानी भरा हुआ है। खुदाई करने के कारण पूरी सड़क उबड़ खाबड़ हो गई है। जिससे वाहनों की आवाजाही प्रभावित होने के साथ ही पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। बताया कि उबड़ खाबड़ सड़क पर ऑटो रिक्शा भी नहीं चल रहे हैं, जिससे ग्रामीणों को रोजमर्रा का सामान भी पीठ पर लाद कर ले जाना पड़ता है। बुजुर्गों का बाजार जाना मुश्किल हो गया है। इसी सड़क से सैकड़ों छात्र-छात्राएं भी आवागमन करते हैं, जो कई बार चोटिल हो चुके हैं। समिति के लोगों ने एसडीएम से सड़क सुधारीकरण जल्द कराए जाने की मांग की है। ज्ञापन सौंपने वालों में समिति के अध्यक्ष सुंदर थापा, संकटेश्वर प्रसाद, रिजवान, साहिब, अरबाज, इसरत, शायरा बानो, अरमान अली, हुसैन अहमद, गुलशन आदि शामिल रहे।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version