18/03/2024
निजी भूमि पर नगर निगम का बोर्ड लगाने पर सवाल
देहरादून। एडवोकेट मनोज रतूड़ी ने इंजीनियर्स एन्क्लेव जीएमएस रोड पर एक निजी भूमि पर नगर निगम के स्वामित्व का बोर्ड लगाने का आरोप लगाया है। उनका कहना है निगम के कुछ अधिकारियों ने जानबूझकर यह बोर्ड लगवाया है। जिस पर लिखा है कि उपरोक्त जमीन पर पार्क का निर्माण प्रस्तावित है। उन्होंने जिलाधिकारी सोनिका और नगर आयुक्त गौरव कुमार से मामले की जांच कर कार्रवाई की मांग की है। यह भी मांग की है कि निगम ने जो बोर्ड लगवाया है उसे हटवाया जाए।