13/07/2020
भारतीय बाजार की कामयाबी



भारतीय बाजार लगातार चौथें हफ्ते बढ़त के साथ बंद होने में कामयाब रहे हैं। लेकिन बाजार दिग्गजों का कहना है कि यहां से बाजार में भारी-उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है। जानकारों का कहना है कि निफ्टी एक छोटे दायरे में कंसोलिडेट होगा लेकिन बाजार की दिशा का अनुमान लगाने के लिए 10,900 के ऊपर किसी ब्रेकआउट या 10,600 के नीचे किसी ब्रेकडाउन की जरुरत होगी। तब तक हम एक नो ट्रेड जोन में बने हुए है।
