एनएचएम आयुष डॉक्टरों ने की वेतन वृद्धि की मांग

देहरादून(आरएनएस)।  राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत राज्य में कार्यरत आयुष डॉक्टरों ने सरकार से वार्षिक वेतन वृद्धि की मांग की है। ऐसा न होने पर डॉक्टरों ने आंदोलन की चेतावनी दी है। एनएचएम के तहत आरबीएसके में कार्यरत आयुष डॉक्टरों के प्रतिनिधि मंडल ने गुरुवार को एनएचएम की एमडी स्वाति भदौरिया से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने कहा कि एनएचएम कार्यालय की ओर से राज्य के सभी कर्मचारियों को इस वर्ष पांच से 15 प्रतिशत तक वेतन वृद्धि के आदेश किए गए थे। लेकिन उसके कुछ दिन बाद ही राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत कार्यरत डॉक्टरों को वेतन वृद्धि न दिए जाने के संदर्भ में ईमेल कर दी गई। उन्होंने कहा कि इस मेल को वापस लेकर जल्द सभी आरबीएसके डॉक्टरों को वेतन वृद्धि दी जाए। उन्होंने कहा कि पूर्व में नैनीताल हाईकोर्ट संविदा आयुष डॉक्टरों को एलोपैथी डॉक्टरों के समान वेतन देने के आदेश कर चुका है। लेकिन इस आदेश का भी पालन नहीं किया जा रहा है। उन्होंने जल्द आयुष डॉक्टरों को वेतन वृद्धि का लाभ देने की मांग की। एमडी एनएचएम स्वाति भदौरिया ने डॉक्टरों की मांगों पर सकारात्मक कार्रवाई का आश्वासन दिया। इस दौरान आयुष संविदा चिकित्सक संघ के अध्यक्ष डॉ संजय चौहान, डॉ सागर प्रताप, डॉ योगिता, डॉ हिमांशु रमोला सहित अनेक डॉक्टर मौजूद रहे।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!