जाने माने न्यूरो सर्जन डॉ महेश कुड़ियाल को मिलेगा जन भूषण सम्मान
देहरादून। प्रतापनगर नागरिक सम्मान मंच की बैठक उत्तराखंड के प्रसिद्द न्यूराेसर्जन एंव प्रतापनगर शुक्री गांव निवासी डॉक्टर महेश कुडियाल काे जनभूषण सम्मान से सम्मानित किए जाने का निर्णय लिया गया। राजकीय इंटर कालेज लंबगांव मे प्रतापनगर नागरिक सम्मान मंच के अध्यक्ष धूम सिह रांगड की अध्यक्षता मे आयाेजित बैठक मे 22 फरवरी काे आयाेजित हाेने वाले कस्तूरबा गांधी दिवस के अवसर पर लंबगांव में मंच द्वारा उत्तराखंड के पहले न्यूराेसर्जन एंव विश्व विख्यात डॉ महेश कुडियाल काे प्रतापनगर जनभूषण सम्मान तथा पट्टी आण, रैका, भदूरा एंव राैणद रमाेली से दाे दाे उत्कृष्ट कार्य करने वाले समाज सेवियाें काे प्रतापनगर जनश्री सम्मान से सम्मानित करने का निर्णय लिया गया। मंच के सचिव द्वारिका प्रसाद भट्ट ने कहा कि प्रतापनगर नागरिक सम्मान मंच शिक्षा, स्वास्थ्य सहित सामाजिक क्षेत्रों मे उत्कृष्ट कार्य करने वाले लाेगाें काे सम्मानित करने के साथ ही नशामुक्त विवाह समाराेह आयाेजित करने वाले परिवार जनाें काे सम्मानित करता आ रहा है। अब तक मंच क्षेत्र की कई हस्तियाें सहित नशामुक्त विवाह संपन्न कराने वाले लाेगाें काे सम्मानित कर चुका है।