गढ़वाली फिल्म “खैरी का दिन” 1 जुलाई को होगी ऋषिकेश में प्रदर्शित
![](https://rnsindianews.com/wp-content/uploads/2022/03/WhatsApp-Image-2022-03-09-at-9.52.12-AM-650x450.jpeg)
ऋषिकेश। उत्तराखंडी फिल्म खैरी का दिन शुक्रवार को ऋषिकेश के रामा पैलेस में प्रदर्शित होगी। फिल्म का एक शो शुक्रवार सुबह 10:30 से रोजाना सप्ताह भर तक दिखाया जाएगा। कोटद्वार और देहरादून के बाद ऋषिकेश में भी फिल्म को लेकर जबरदस्त उत्सुकता है। उम्मीद है कि यहां भी फिल्म सुपरहिट साबित होगी। महासभा के अध्यक्ष डॉ. राजे नेगी ने कहा कि लंबे अर्से के बाद कोई आंचलिक फिल्म ऋषिकेश के सिनेमा हॉल में लगने जा रही है। सीमित संसाधनों एवं पर्वतीय क्षेत्रों में थियेटरों की भारी कमी के कारण उत्तराखंड में आंचलिक फिल्मों को बढ़ावा नही मिल पाता। उन्होंने बताया कि फिल्म के प्रसार प्रचार हेतु गढ़वाल महासभा द्वारा शहर के तमाम ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं की टोलियों के साथ घर घर जाकर लोगों को जागरूक करने का कार्य पिछले एक पखवाड़े से लगातार किया गया है। महासभा की प्रदेश उपाध्यक्ष सीता पयाल एवं मैत्री संस्था की अध्यक्ष समाजसेविका कुसुम जोशी अपनी टीम के साथ श्यामपुर न्याय पंचायत के साथ ही ऋषिकेश नगर एवं ढालवाला, मुनि की रेती,तपोवन एवं स्वर्गाश्रम क्षेत्र में फ़िल्म का प्रचार प्रसार लगातार करते रहे हैं। जिसका सकारात्मक असर भी देखने को मिला है।