नेताओं ने रेवड़ी की तरह चहेतों को बांटीं नौकरियां

हल्द्वानी। पहाड़ी आर्मी संगठन ने शनिवार को नैनीताल रोड स्थित एक बारात घर में प्रेसवार्ता की। पदाधिकारियों ने सरकार के मंत्रियों पर रेवड़ी की तरह चहेतों को नौकरी बांटने का आरोप लगाया। प्रेसवार्ता में अध्यक्ष हरीश रावत और प्रवक्ता भुवन पोखरिया ने कहा कि यूकेएसएसएससी और यूकेपीएससी सहित अन्य आयोगों की ओर से कराई गई हर भर्ती में नेताओं का दखल रहा। नेताओं ने अपने चहेतों को नौकरी दिलवाई। उन्होंने उत्तराखंड मुक्त विवि में हुए घोटालों की जांच करते हुए कुलपति को तत्काल बर्खास्त करने की मांग की। उन्होंने 14 सितम्बर को वर्ष 2000 से अब तक हुई सभी भर्तियों की जांच हाईकोर्ट के सिटिंग जज की निगरानी में कराए जाने की मांग को लेकर बुद्ध पार्क में आक्रोश रैली के आयोजन का ऐलान किया। इस दौरान दीपेंद्र सिंह नेगी, भूपेंद्र कोरंगा, रमेश पलरीया, कौशल पाठक, सुनील जोशी, रविंद्र कनवाल, हेम शर्मा, हितेंद्र राठौर, रवि बिष्ट, मनीष गोनी आदि मौजूद रहे।


Exit mobile version