नेपाली युवक का शव मिला, हत्या की आशंका

चमोली। थराली के निकट बैनोली गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में नेपाली मूल के एक युवक का शव मिला है। युवक की हत्या की आशंका जताई गई है। बताया जा रहा है कि उसका साथी जो कि नेपाली मूल का ही है, फरार चल रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार थराली के निकट बैनोली गांव में नेपाली मूल के दो युवक एक साथ काम करते थे। दोनों एक ही साथ गांव में किसी गोशाला में रहते थे। थाना प्रभारी थराली देवेंद्र सिंह रावत ने बताया कि सोमबार दोपहर गोशाला के पास गांव की महिलाओं ने जाते हुए वहां खून गिरा देखा, जिसकी सूचना ग्रमीणों को दी। फोन पर ही थराली थाना में तैनात चेतक पुलिस को इसकी सूचना मिली। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना स्थल राजस्व क्षेत्र में होने से घटना की सूचना उनके द्वारा उपजिलाधिकारी और संबंधित राजस्व निरीक्षक को दी गई। सूचना पर राजस्व निरीक्षक विनोद कुमार मय टीम घटना स्थल पहुंचे जहां से शव को कब्जे में लिया है। अभी मृतक के नाम की शिनाख्त नहीं हो पाई है। जबकि फरार चल रहे नेपाली युवक का नाम भरत बताया जा रहा है। इस मामले में जांच की जा रही है।


Exit mobile version