भूस्खलन से खतरे की जद में आए आवासीय घर

चमोली। विकासखंड के कांचुला गांव में निर्माणाधीन सड़क के चलते हुए भूस्खलन की जद में कई आवास आ गए हैं। प्रभावित हेमंत डिमरी, हर्षवर्धन डिमरी आदि ने बताया कि आवासीय घरों के नीचे से सड़क कटिंग के चलते भूधंसाव हो रहा है। जिसके चलते खतरा बना है। कहा कि लगातार मांग के बावजूद विभाग यहां सुरक्षा इंतजाम नहीं कर रहा है।

पानी का कनेक्शन नहीं होने से शौचालय बंद
 नगर पालिका के अपर बाजार में सुलभ शौचालय पानी का कनेक्शन नहीं होने से बंद पड़ा है। अपर बाजार निवासी अनिल खंडूड़ी का कहना है कि शौचालय बंद होने से लोगों का इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है। स्थानीय लोगों ने जल्द शौचालय में पानी का कनेक्शन लगाने की मांग की है।


Exit mobile version