नेपाली फार्म टोल प्लाजा के विरोध में आंदोलन जारी
ऋषिकेश। नेपाली फार्म में टोल प्लाजा के विराध में चल रहा आंदोलन खत्म होता नजर नहीं आ रहा। सर्वदलीय समिति टोल प्लाजा को निरस्त करने के लिखित आदेश जारी जारी करने की मांग को लेकर आंदोलनरत है। मंगलवार को किसान कांग्रेस ने भी आंदोलन को समर्थन दिया। मंगलवार को नेपाली फार्म पर सर्वदलीय संघर्ष समिति का धरना 30वें दिन और अनशन 8वें दिन जारी रहा। आठवें दिन समिति अध्यक्ष विजयपाल सिंह रावत, संरक्षक भगवती प्रसाद सेमवाल, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी श्यामपुर के अध्यक्ष देवेंद्र रावत, राजेंद्र गैरोला, विजयपाल पवार, केदार सिंह रावत, सुरेश नेगी, नीरज चौहान क्रमिक अनशन पर बैठे। मंगलवार को किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुशील राठी ने सहयोगियों संग धरना स्थल पर पहुंचकर आंदोलन को समर्थन दिया। उन्होंने कहा कि सरकार किसानों व आम जनता को परेशान करने में लगी है। जबरन ग्रामीण क्षेत्रों में टोल प्लाजा बनाकर शोषण किया जा रहा है। कांग्रेस प्रदेश महासचिव राजपाल खरोला ने कहा कि राज्य सरकार लगातार जन भावनाओं के विरुद्ध काम कर रही है। टोल प्लाजा निरस्तीकरण की घोषणा के बावजूद शासनादेश जारी नहीं किया जा रहा है। धरना देने वालों में दिनेश चौधरी, इंदरजीत सिंह, मधु थापा, अभिनव मलिक, भगवती प्रसाद सेमवाल, शोभा भट्ट, सरोजिनी थपलियाल, मुनेंद्र रयाल, दीपक नेगी, आशा सिंह चौहान, चंद्र मोहन भट्ट, लालमणि रतूड़ी, गब्बर कैंतूरा, कुसुम लता आदि उपस्थित रहे।