किटी क्वीन पर 5 लाख से अधिक की रकम हड़पने का आरोप

देहरादून। किटी क्वीन के नाम से मशहूर साहिबा जैन पर एक और महिला से पांच लाख से अधिक की रकम हड़पने का आरोप लगा है। शिकायत पर नेहरू कॉलोनी पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक, रेसकोर्स निवासी पूनम त्यागी ने शिकायत दर्ज कराई है। बताया कि साहिबा जैन नाम की महिला से उनकी मुलाकात हुई। साहिबा ने भिन्न-भिन्न प्रकार के प्रलोभन, उपहार आदि का आश्वासन देकर उन्हें भ्रमित किया और किटी ने निवेश का ऑफर दिया। आरोप है साहिबा जैन अपने हस्ताक्षर से श्री बालाजी ट्रेडर्स के नाम से फर्जी ट्रांजेक्शन कर धोखाधडी करती आ रही है। उसने पूनम से कई किश्तों में पांच लाख नौ हजार रुपये लिए, लेकिन जब उन्होंने रकम वापस मांगी तो उन्हें पहले तो टाला गया। उसके बाद रकम देने से साफ इन्कार कर दिया गया। पीडि़ता का आरोप है कि उनके और उनके परिचितों का पैसा धोखे से हड़प लिया गया। महिला की शिकायत पर नेहरू कॉलोनी पुलिस ने साहिबा जैन पत्नी निशांत जैन निवासी इंदर बाबा मार्ग के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


Exit mobile version