नेपाल से लेकर बिहार तक छापेमारी में जुटी पुलिस

हरिद्वार(आरएनएस)।  मोबाइल फोन शॉप से कई लाख के मोबाइल फोन ले उड़े आरोपियों की तलाश में सिडकुल पुलिस कई राज्यों में छापेमारी करने में जुटी है। नेपाल में भी एक पुलिस टीम पहुंची है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा। पिछले माह 18 तारीख को ब्रह्मपुरी रावली महदूद से पहले बैरियर नंबर छह के पास सुमित पुंडीर की मोबाइल फोन शॉप में चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया था। शटर के ताले चटकाकर करीब 30 लाख रुपये के मोबाइल फोन और तीन लाख की नकदी चोरी कर ली गई थी। पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया था कि वारदात में शामिल आरोपी अलग-अलग होकर गलियों से फरार हो गए थे। दुकानदार की शिकायत पर स्थानीय पुलिस ने चोरी का मुकदमा दर्ज कर लिया था। एसएसपी प्रमेंद सिंह डोबाल के निर्देश पर स्थानीय पुलिस और सीआईयू की टीमें वारदात के खुलासे में जुटी है। सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालते हुए अलग अलग टीमें बिहार से लेकर नेपाल तक छापेमारी कर रही हैं। लेकिन कोई महत्वपूर्ण क्लू नहीं मिल सका है। एसओ मनोहर सिंह भंडारी ने बताया कि आरोपियों की तलाश की जा रही है।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version