चिकित्सक के खाते से उड़ाये साइबर ठगों ने 7.80 लाख रु०

हरिद्वार। भेल के चिकित्सक के बैंक खाते से 7.80 लाख की नगदी साइबर ठगों ने उड़ा दी। चिकित्सक की शिकायत पर रानीपुर कोतवाली पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि नेट से मिले हेल्पलाइन नंबर पर बात करने के बाद चिकित्सक की नगदी गायब हुई है। ठगों ने अपने आप को ग्राहक सेवा अधिकारी बताकर ठगी की है। रानीपुर कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा के मुताबिक अनिकेत कुमार पुत्र के डी कुमार पेशे से चिकित्सक हैं और भेल के सेक्टर 4 में रहते हैं। बीते 1 मई को उन्होंने अपने पिता के परिचित के बैंक खाते में 15 हजार रुपये ट्रांसफर किये थे। जो बीच में ही फंस गए। उन्होंने नेट से अपने बैंक के हेल्पलाइन का पता लगाया और हेल्प लाइन नंबर पर फोन किया। नंबर पर फोन करने के बाद उन्होंने अपने खाते की डिटेल दे दी। इसके बाद उनके खाते से 6 बारी में 7.80 लाख गायब हो गए। उन्होंने तत्काल पुलिस को जानकारी दी। मालूम हुआ कि हेल्पलाइन नंबर फर्जी था और ठगों ने रुपये उड़ा दिए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। चिकित्सक का आरोप है कि फोन पर बात कर रहे आरोपी ने अपने आप को बैंक का ग्राहक सेवा अधिकारी बताया था। कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर पूरी डिटेल निकाली जा रही है।


Exit mobile version