एनसीसी कैडेटों ने सीखे फायरिंग के गुर

बागेश्वर। 81 यूके बटालियन एनसीसी कैडेटों ने वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में फायरिंग के गुर सीखे। फारिंग रेंज बिलौना में एडम ऑफिसर ले. कर्नल रवींद्र सिंह भंडारी के निर्देशन में फायरिंग कराई गई। कैंप के समपपर पर बेस्ट फायरर को पुरस्कृत किया जाएगा। सेवायोजन विभाग के प्रशासनिक अधिकारी विक्रम सिंह टंगड़िया ने अपने विभाग में पंजीकरण प्रक्रिया के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने बताया कि हाईस्कूल व इंटर मीडिएट परीक्षा के बाद विभिन्न प्रतियोगी परीक्षा के बारे में बताया। शिविर के दौरान चारों कंपनी में विभक्त कैडेटों की क्विज, वाद-विवाद,रस्साकसी प्रतियोगिता कराई गई। विजेताओं पुरस्कृत किया जाएगा। कमान अधिकारी कर्नल वीके उप्रेती ने कैडटों केा एनसी के इतिहास की जानकारी दी। इसके साथ ही उन्हें बी तथा सी पात्रता प्रमाण पत्र की तैयारी भी कराई जा रही है। इस मौके पर एनसीसी अधिकारी मेजर दीप चंद्र जोशी, एस कालाकोटी, दिगपाल संह मेहरा, विक्रम सिंह, रॉबिन सिंह आदि मौजूद थे।