नई टिहरी के दस किमी के दायरे में बने मेडिकल कालेज

almora property
almora property

नई टिहरी। नागरिक मंच की बैठक अध्यक्ष सुंदर लाल उनियाल की उपस्थिति में बौराड़ी मिलन केंद्र में संपन्न हुई। बैठक में सर्वसम्मति से मांग की गई, कि जनपद में खोले जाने वाले मेडिकल कालेज को लेकर शासन के मानकों के अनुसार जिला मुख्यालय के दस किमी के दायरे में सभी सुविधाओं से युक्त कालेज खोला जाय। बैठक में वक्ताओं ने कहा कि मेडिकल कालेज के लिए भूमि दस किमी के दायरे में खोजकर सभी सुविधाओं युक्त मेडिकल कालेज स्थापित किया जाय, ताकि स्वास्थ्स सुविधाओं का प्रसार हो सके। इसके साथ ही नागरिक मंच ने वरियता के आधार मेडिकल कालेज के लिएआये प्रस्तावों को रखा। जिनमें ग्राम पंचायत पांगरखाल, इडियाना भागीरथीपूरम, जिला चिकित्सालय के समीप जीआईसी बौराड़ी, केंद्रीय विद्यालय, डिग्री कालेज, वन विभाग नर्सरी की भूमि आदि हैं। इन प्रस्तावों पर विचार करने के लिए मंच ने डीएम, विधायक व सांसद को भी पत्र लिखा है। नागरिक मंच ने प्रशासन से बौराड़ी स्टेडियम के काम, बस अड्डे के काम, ढुंगीधार में सीवर लाईन मरम्मत के कामों को लेकर भी तत्परता दिखाने की मांग की है। बैठक का संचालन मंच के महासचिव जगजीत सिंह नेगी ने किया। इस मौके पर चतर सिंह चौहान, त्रिलोक चंद रमोला, गुरूदत्त डोभाल, विजय सिंह नेगी, किशोरी लाल चमोली, चंडी प्रसाद डबराल, भूपेंद्र सिंह, करम सिंह, प्रीती चौहान, मान सिंह, बचन सिंह आदि मौजूद रहे।

शेयर करें
Tech Support : 7830028484 | RNS INDIA NEWS Copyright © 2023.
Please Share this page as it is