नई कंपनी के आने तक काम छोड़ा तो ब्लैक लिस्ट होगी कंपनी
देहरादून(आरएनएस)। नगर निगम क्षेत्र में डोर टू डोर कूड़ा उठान कार्य से हटाई गई दो कंपनियों को नई कंपनी के आने तक कूड़ा उठान का काम करना होगा। यदि कंपनी इससे पहले काम छोड़ती है तो कंपनियों की जमानत राशि 85 लाख रुपये जब्त की जाएगी। इसके साथ ही कंपनियों को ब्लैक लिस्ट भी किया जाएगा। दून नगर निगम ने बुधवार को डीएम और प्रशासक सविन बंसल के निर्देश पर डोर-टू-डोर कूड़ा उठा रही वाटरग्रेस और इकॉन कंपनियों को हटाकर इनकी जगह किसी अनुभवी कंपनी को काम सौंपने का निर्णय लिया। यह कंपनियां लगातार सफाई कार्यों में लापरवाही बरत रही थी। नोटिस के साथ ही जुर्माना भी लगाया, लेकिन सुधार नहीं हुआ। डीएम सबिन बंसल ने कहा कि अब तक इन कंपनियों पर 25 लाख रुपये का जुर्माना लगाया जा चुका है, बावजूद काम में सुधार नहीं हुआ, जिस पर कंपनियों को हटाने का निर्णय लिया गया। डीएम ने नगर निगम को नई कंपनियों के चयन की प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए हैं।