नवविवाहित युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर की आत्महत्या

रुड़की(आरएनएस)। एक नवविवाहित युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिवार के एक सदस्य के आत्महत्या करने से सभी परेशान हैं। पीड़ित परिवार को परिचित और रिश्तेदार सांत्वना देने के लिए घर पहुंच रहे हैं। रुड़की कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि मंगलवार सुबह साढ़े आठ बजे के आसपास मोहनपुरा ओवर ब्रिज के पास एक युवक का शव पड़ा है। लोको पायलट से पता चला कि युवक ने अचानक ट्रेन के आगे छलांग लगा दी थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शुरुआती जांच पड़ताल में पता चला कि युवक मंगलौर के लिब्बरहेडी का रहने वाला था। जिसका दिसंबर में विवाह हुआ था और पत्नी से फिलहाल मनमुटाव था। परिवार से जुड़े एक सदस्य ने बताया कि मृतक एक सम्पन्न परिवार से ताल्लुक रखता था। मृतक के तीन भाई और है माता का करीब छह साल पूर्व स्वर्गवास हो गया था, मृतक की ससुराल पुरकाजी क्षेत्र में है। हालांकि पूरा घटनाक्रम क्या है इसकी परिवार के लोग सही वजह जानने के प्रयास में है। इंस्पेक्टर आरके सकलानी ने बताया कि 25 वर्षीय नव विवाहित युवक ने ट्रेन के आगे कूद कर आत्महत्या की है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था।