सड़क किनारे घायल अवस्था में मिले व्यक्ति की उपचार के दौरान मौत
रुड़की(आरएनएस)। सड़क किनारे घायल अवस्था में मिले व्यक्ति की उपचार के दौरान मौत हो गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मृतक की शिनाख्त कराने के प्रयास कर रही है। मंगलौर क्षेत्र में पुलिस को तीन नवंबर को एक व्यक्ति सड़क किनारे गंभीर अवस्था में पड़ा मिला था। पुलिस द्वारा 108 सेवा के माध्यम से गंभीर घायल को उपचार के लिए रुड़की सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया था। व्यक्ति के सिर में गंभीर चोट होने के कारण उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया था। जहां पर घायल व्यक्ति का उपचार चल रहा था। पुलिस लगातार घायल व्यक्ति की शिनाख्त कराने के प्रयास कर रही थी, लेकिन उसकी पहचान नहीं हो पाई थी। शुक्रवार देर रात को हायर सेंटर ऋषिकेश में अज्ञात व्यक्ति की उपचार के दौरान मौत हो गई है। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस द्वारा मृतक व्यक्ति की फोटो सर्कुलेट कर पहचान कराने के प्रयास किया जा रहे हैं। कार्यवाहक कोतवाली प्रभारी रफत अली ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पहचान करने के भी प्रयास किए जा रहे हैं।