कंपनी में लाखों के गबन का आरोपी लेखाकार गिरफ्तार

रुड़की। कंपनी में लाखों के गबन के आरोपी वरिष्ठ लेखाकार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वरिष्ठ लेखाकार के उपर कंपनी के चालीस लाख रुपये गबन करने का आरोप है। कारखाना प्रबंधक मैसर्स तिरुपति स्ट्रक्चरल्स लिमिटेड लकेश्वरी एचएस बिष्ट ने 19 मई को पुलिस को तहरीर दी थी। तहरीर में बताया गया कि पंचदेव दूबे पुत्र शिव मंदिर दूबे निवासी शिवपुरम, पनियाला रोड रुड़की कंपनी की रुड़की इकाई में वरिष्ठ लेखाकार के रूप में कार्यरत थे। रोकड़ बही, खाता बही, खर्चों के भुगतान, भौतिक नकदी बनाए रखने आदि की जिम्मेदारी उन पर थी। बैंक से नकदी निकासी, अप्रत्यक्ष करों से संबंधित मामले, बाउचर आदि तैयार करना भी उनकी जिम्मेदारी थी। कंपनी के महाप्रबंधक अमित गोयल ने रुड़की इकाई का दौरा किया। पिछले तीन साल की अवधि के दौरान कंपनी के रिकार्ड और खातों का लेखा-जोखा की जांच की। तो कंपनी के हिसाब किताब में नकदी की कमी पाई गई। कंपनी के विश्वास का उल्लंघन कर वरिष्ठ लेखाकार ने करीब चालीस लाख रुपये का हेरफेर किया। मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही थी। पुलिस ने आरोपी के बैंक डिटेल आदि खंगाले। इंस्पेक्टर अमरजीत सिंह ने बताया कि आरोपी पुलिस के हाथ नहीं लग रहा था। गुरुवार को पता चला कि आरोपी पंचदेव दुबे अपने घर शिवपुरम पनियाला रुडकी आया हुआ है, जो कई जाने की फिराक में है। पुलिस टीम ने तुरंत वहां पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम में इंस्पेक्टर अमरजीत सिंह, एसआई विपिन कुमार, कर्मवीर सिंह, महिला उप निरीक्षक अंजना चौहान, कांस्टेबल विनोद कुमार शामिल रहे।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version