नवरात्रि में भक्तिमय हुआ ग्राम मनबजुना

अल्मोड़ा। शारदीय नवरात्रियों में सभी ओर माहौल भक्तिमय रहता है। लोग घरों मंदिरों में देवी की आराधना करते हैं। जिला अल्मोड़ा के ग्राम मनबजुना में गांव के युवाओं एवं महिलाओं द्वारा नवरात्रि के पावन अवसर पर गांव के देवी मंदिर में नवरात्रि के शुभारंभ से ही संध्याकालीन भजन कीर्तन का अयोजन किया जा रहा है। इसी प्रकार ग्राम मनबजुना में माता के भजन पूरे नवरात्रों के पावन दिनों में लगातार चलेंगे। साथ ही ग्राम वासियों द्वारा माता के नवरात्रों के पावन दिनों के समापनोपरांत गांव में प्रसाद वितरण किया जाएगा। साथ ही ग्राम वासियों द्वारा भूमिया मंदिर का जिर्णोधार का कार्य भी किया जाएगा। यहाँ कार्यक्रम में इंदर सिंह राणा, भगवत सिंह राणा, बसंत राणा, जगदीश राणा, बालम राणा, मोहन सिंह, चंपा राणा, संगीता राणा, सुमन, दीपांजलि, सचिन, राहुल सहित ग्रामीण उपस्थित रहे।


Exit mobile version