अल्मोड़ा पालिका ने की छापेमारी, वसूला जुर्माना

अल्मोड़ा। नगर पालिका परिषद अल्मोड़ा द्वारा मछली मार्केट, लोहा शेर बाजार, लाला बाजार व तहसील धारा में प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक, कूड़ा व गन्दगी करने तथा बाजार में अतिक्रमण करने पर 8 प्रतिष्ठानों का चालान कर 900 रुपया नगद जुर्माना वसूला गया। साथ ही पालिका द्वारा व्यापारियों से नगर को स्वच्छ व सुन्दर बनाने में सहयोग करने के लिए कहा गया तथा कहा गया कि पालिका द्वारा छापेमारी भविष्य में भी लगातार जारी रहेगा। छापेमारी में पालिका के सफाई निरीक्षक लक्ष्मण सिंह, मुख्य पर्यावरण पर्यवेक्षक राजपाल पवार, ओमी बिष्ट व रमेश तिवारी उपस्थित रहे।


Exit mobile version