शराब पीकर गाड़ी चलाने पर चालक गिरफ्तार, कार सीज

अल्मोड़ा। धौलछीना पुलिस ने शराब पीकर गाड़ी चलाने पर चालक को गिरफ्तार किया है। एसएसपी देवेन्द्र पींचा के निर्देशों पर जनपद में यातायात नियमों का पालन नहीं करने वाले वाहन चालकों पर कार्यवाही कर रही है। बुधवार को थानाध्यक्ष धौलछीना सुशील कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान पल्यू बैण्ड धौलछीना के पास वाहन संख्या यूके19 टीए- 0532 कार के चालक भैरव आर्य (30 वर्ष) पुत्र भोपाल राम, निवासी बेतालघाट, नैनीताल को शराब के नशे में वाहन चलाने पर मोटर वाहन अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर वाहन टैक्सी कार को सीज करते हुए चालक के डीएल निरस्तीकरण की कार्यवाही की गई।


Exit mobile version