नवनिर्मित स्काउट भवन, प्रशिक्षण केंद्र का उद्धघाटन

स्काउड गाइड के कार्यों को आगे बढ़ाने का मिलेगा अवसर : डीएम

पौड़ी। भारत स्काउट गाइड भवन में स्टेट लेवल हाइक एवं ओवाईएमएस (ऑनलाइन युथ मेंबरशिप सिस्टम) कार्यशाला व नवनिर्मित स्काउट भवन, प्रशिक्षण केंद्र का उद्धघाटन डीएम ने किया। इस दौरान डीएम ने स्काउट गाइड को संबोधित करते हुए कहा स्काउट गाइड की प्रासंगिकता वर्तमान समय में लगातार बढ़ रही है। आपदा प्रबंधन कार्यों से लेकर फर्स्ट ऐड चिकित्सा, सामाजिक जन जागरूकता के साथ ही शासन-प्रशासन के साथ व्यापक सहयोग करने में भी इसका महत्व है। संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा भी इस संस्थान को अंतर्राष्ट्रीय शांति और सहयोग के लिए बहुत सराहना की है। उन्होंने स्काउट गाइड की आवश्यकता को देखते हुए जिले में इसके अनेक स्थलों पर केंद्र स्थापित करने के लिए मुख्य शिक्षा अधिकारी को जिले में इस तरह के दूसरे केंद्र भी स्थापित करने व इस केंद्र की क्षमता को बढ़ाने और अधिक से अधिक स्काउट गाइड को जोड़ने को कहा। प्रशिक्षण केंद्र में आपदा प्रबंधन, हैम रेडियो संचालन, फर्स्ट एड सहायता तथा शासन प्रशासन के साथ महत्वपूर्ण कड़ी के रूप में सहयोग प्रदान करने से संबंधित प्रशिक्षण का आयोजन करें। इसके लिए प्रशिक्षण से संबंधित सामग्री से जुड़ी हुई पुस्तकें भी प्रकाशित करें तथा व्यवहारिक आवश्यकता से संबंधित पाठ्यक्रम तैयार करें। डीएम डा.विजय कुमार जोगदंडे ने प्रशिक्षण केंद्र में जरूरी सुविधाओं के विकास के लिए 1 लाख देने की भी घोषणा की है। साथ ही स्काउट गाइड परिसर और स्काउट गाइड के रहने के कमरों आदि का भी जायजा लिया । उन्होंने स्काउट गाइड की राष्ट्र सेवा और निस्वार्थ सेवा भाव की तारीफ करते हुए कहा कि समाज और राष्ट्र को जितना दोगे आपको वापस किसी न किसी रूप में उसका कई गुना प्राप्त होता है। यही स्काउट गाइड का लक्ष्य है।


Exit mobile version