बैंक ऋणों को पूर्ण रूप से ब्याज मुक्त किया जाए
व्यापार सभा श्रीकोट गंगानाली ने कोरोना महामारी के कारण बुरी तरह से प्रभावित हुए व्यापारियों को बैंक ऋणों को वर्ष 2020-21 के लिए पूर्ण रूप से ब्याज मुक्त किए जाने के साथ ही सूत्रीय मागों पर अमल किए जाने को लेकर एसडीएम श्रीनगर के माध्यम से ज्ञापन भेजा है। व्यापारियों ने कहा है कि चार माह के लॉकडाउन से उनकी आर्थिकी बुरी तरह से चरमरा गई है। व्यापार सभा श्रीकोट के अध्यक्ष नरेश नौटियाल व सचिव त्रिभुवन सिंह राणा ने ज्ञापन में बैंक् की मासिक किश्त को वर्ष 2020-21 के लिए स्थगित किए जाने, 10 लाख रूपए तक का ऋण आसान व ब्याज मुक्त दिलाने, तीर्थाटन व पर्यटन उद्योग के लिए राहत पैकेज की घोषणा किए जाने सहित व्यापारियों को कोरोना वारियर्स का दर्जा दिए जाने आदि मांग की है। उन्होंने कहा यदि उक्त मांगें पूरी नहीं होती हैं तो इससे व्यापारी बुरी तरह से प्रभावित हो जाएंगे।