छात्रों के लिए चिकित्सा सुविधा बेहतर करने की मांग

श्रीनगर गढ़वाल। गढ़वाल विवि के छात्र संघ के कोषाध्यक्ष योगेश बिष्ट ने बिड़ला और चौरास परिसर में एबीबीएस डॉक्टर एंव एम्बुलेंस की सुविधा दिए जाने की मांग की है। इस संदर्भ में उन्होने गढ़वाल विवि के डीएसडब्ल्यू को ज्ञापन प्रेषित कर कहा कि गढ़वाल विवि के दोनों परिसरों में चिकित्सा व्यवस्था पुरी तरह से ठप है। छात्रवासों में रह रहे छात्रों को रात के समय अचानक तबियत खराब होने पर मदद के लिए दरदर भटकना पड़ता है। उन्होने गढ़वाल विवि के बिड़ला और चौरास परिसर में चिकित्सा सुविधा बनाए जाने और एम्बुलेंस की व्यवस्था किए जाने की मांग की हैं। उन्होने कहा कि यदि एक सप्ताह के भीतर मांग पर अमल नहीं किया गया तो स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआई) आंदोलन के लिए बाध्य होगा।


Exit mobile version