नौंवे दिन भी कार्यबहिष्कार पर रहे राजाजी टाइगर रिजर्व के आउटसोर्स कर्मचारी

हरिद्वार। उपनल के माध्यम से समायोजन, वेतन, ईपीएफ, ईएसआई आदि मांगों को लेकर राजाजी टाइगर रिजर्व में कार्यरत आउटसोर्स कर्मचारियों को कार्य बहिष्कर नौवें दिन भी जारी रहा। मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों का कहना है कि आउटसोर्स पर काम कर रहे कर्मचारी विभागीय कार्यो को पूरा करने में महत्वपूर्ण योगदान करता है। कर्मचारियों के कार्य बहिष्कार के चलते विभागीय कार्य प्रभावित हो रहे हैं। इसके बावजूद अधिकारी उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। कर्मचारियों ने ठेकेदार पर शोषण का आरोप लगाते हुए कहा कि आठ महीने से उन्हें वेतन नहीं मिला है। जबकि डेढ साल वेतन से काटी जा रही ईपीएफ अंशदान की राशि भी उनके खातों में जमा नहीं की जा रही है। शिकायत करने के बावजूद इसका भी पार्क प्रशासन द्वारा कोई संज्ञान नहीं लिया जा रहा है। धरना देने वालों में राकेश सिंह, आदित्य कुमार, सचिन कुमार, विक्रांत मलिक, धर्मपाल, दिगम्बर, सूरज मौर्य, सचिन कुमार सिंह, सनोज कुमार, भरत सिंह ठाकुर, विमला देवी, देवेंद्र प्रसाद, रोहित, राकेश नेगी, अनिल कुमार, किशन लाल आदि कर्मचारी शामिल रहे।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!