नौकरी के नाम पर महिला से चार लाख ठगे

बागेश्वर। कोतवाली पुलिस क्षेत्र की एक महिला ने कपकोट ब्लॉक के भनार गांव के एक युवक पर बेटे की नौकरी लगाने के नाम पर चार लाख रुपये हड़पने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि रकम मांगने पर जान से मारने की धमकी दी जा रही है। इस दौरान उन्होंने पीड़िता ने एसपी को शिकायती पत्र देकर मामले की जांच की मांग की। मंगलवार को ग्राम तिलाड़ी भैरूचौबट्टा निवासी नीमा देवी पत्नी सुंदर लाल ने एसपी को पत्र भेजा। उन्होंने कहा कि भनार तोक निवासी एक व्यक्ति ने चार साल पहले उसके बेटे महेश कुमार को नौकरी दिलाने के नाम पर चार लाख रुपये ठग लिए। उसने अपने बैंक खाते से दो किस्तों में चार लाख रुपये की रकम दे दी। चार साल बीत जाने के बाद भी बेटे को नौकरी नहीं मिली। जब बेटे को नौकरी नहीं मिली तो उन्होंने अपने पैसे के लिए जब उस व्यक्ति से कहा तो वह जान से मारने की धमकी देने लगा। उसने अपने जेवर बेचकर धनराशि जुटाई थी। अब उसे जान का खतरा भी बना हुआ है। महिला ने पुलिस अधीक्षक से मामले की जांच कर धोखाधड़ी करने वाले के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

error: Share this page as it is...!!!!