नौकरी का झांसा देकर ठगी में पुलिस के कर्मी समेत पर दो पर मुकदमा

देहरादून। सचिवालय में नौकरी का झांसा देकर नौ लाख रुपये ठग लिए गए। ठगी में पुलिस विभाग के एक फॉलोअर समेत दो आरोपियों के खिलाफ नेहरू कॉलोनी थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। आरोपी फॉलोअर पिछले दो साल से लापता है। एसओ नेहरू कॉलोनी लोकेंद्र बहुगुणा ने बताया कि आईआरडीई से रिटायर धनीराम निवासी अपर नत्थनपुर ने तहरीर दी। बताया कि उनका बेटा प्राइवेट नौकरी करता है। दूधली डोईवाला निवासी रिश्तेदार श्याम सिंह उर्फ सागर सिंह ने जुलाई 2019 में विक्रम सिंह निवासी पुलिस लाइन सरकारी आवास टाइप-एक मूल निवासी कनेरा, सिमूसी, ढौंडियालस्यूं, थलीसैंण, पौड़ी से मिलवाया। झांसा दिया कि विक्रम पुलिस में है, उसकी बड़े-बड़े अधिकारियों से अच्छी जान पहचान है। पीड़ित के बेटे को सचिवालय में नौकरी का झांसा दिया और दस लाख रुपये खर्च बताया। आरोपियों ने जल्द नियुक्ति पत्र देने का झांसा देकर साल 2019 में ही नौ लाख रुपये ले लिए। आरोप है कि इसके बाद से लगातार चक्कर कटा रहे हैं। पीड़ित का आरोप है कि पिछले काफी समय से दोनों आरोपी लापता हैं। एसओ लोकेंद्र बहुगुणा ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ नौकरी का झांसा देकर धोखाधड़ी से रकम हड़पने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।


Exit mobile version