
नई दिल्ली। देश में कोविड (कोविड) के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 3,47254 नए मामले आए और 2,51,777 रिकवरी हुईं और वहीं 703 लोगों की कोरोना से मौत हुई है. वहीं ओमिक्रॉन के कुल मामले 9,692 हो गए हैं. करीब 8 महीने के बाद लगातार दो दिनों से कोरोना के केस 3 लाख के पार आ रहे हैं.
20 जनवरी को कोविड (coronavirus) के 3.17 लाख मामले सामने आए थे. इस साल ये पहली बार था जब देश में दैनिक कोविड मामलों का आंकड़ा 3 लाख के पार गया हो. देश में एक्टिव केसों की संख्या 20 लाख पार कर गई है और डेली पॉजिटिविटी रेट भी बढ़कर 16.41% हो गया है.
केरल में तेजी से बढ़ रहे हैं केस
केरल में कोरोना पॉजिटिव मामले गुरुवार को रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए, जब 46,387 लोग पॉजिटिव निकले और रोजाना टेस्ट पॉजिटिविटी दर 40.2 प्रतिशत तक पहुंच गई है. राज्य की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने यह जानकारी दी. बुधवार को यह 34,199 नए मामले थे और टीपीआर 37 प्रतिशत था. एर्नाकुलम के 9,605 लोगों के पॉजिटिव होने के बाद राज्य की राजधानी जिले में स्थिति बहुत गंभीर दिख रही थी. 9,605 मामलों के साथ, वायनाड जिले में सबसे कम, 827 मामले दर्ज किए गए. राज्य में अब तक कुल 32 कोविड मौतें दर्ज की गईं, जिससे कुल मृत्यु संख्या 51,501 हो गई.
उत्तराखंड में कोरोना ने तोड़े सारे रिकॉर्ड
उत्तराखंड में पिछले 7 महीनों के बाद अब कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. तो वहीं, गुरुवार को सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए प्रदेश भर में 4,818 कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आए हैं. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार गुरुवार को प्रदेश भर में 4,818 नए कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं, जोकि बीते दिनों से काफी अधिक हैं. इसके साथ ही पिछले 24 घंटे के भीतर प्रदेश भर में 3,422 लोग कोरोना संक्रमण से ठीक हो चुके हैं. इसके साथ ही चार संक्रमित मरीजों की मौत भी हुई है। हालांकि, अबतक उत्तराखंड में 7,460 लोगों की मौत हो चुकी है.
बिहार में जारी रहेंगी पाबंदियां
बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या में भले कुछ कमी आई हो, लेकिन सरकार फिलहाल इस पर कोई रियायत देने के मूड में नहीं है. राज्य में अभी पुरानी पाबंदियां जारी रहेंगी. राज्य में नाइट कर्फ्यू सहित पूर्व से जारी अन्य सभी पाबंदियों को 6 फरवरी तक के लिए बढ़ा दिया गया है. बिहार में गुरुवार को हुई आपदा प्रबंधन समूह की बैठक के बाद सख्ती बरकरार रखने का फैसला किया गया.