नशीले पदार्थों की तस्करी व अवैध कार्यों के विरुद्ध चलाएं अभियान

अल्मोड़ा। जिला स्तरीय राजस्व संवर्धन एवं अनुश्रवण समिति की बैठक जिला कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी आलोक कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। इस बैठक में जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों को जनपद में राजस्व में बढ़ोतरी करने तथा कर चोरी रोकने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को प्रवर्तन की कार्यवाही बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने राज्य कर विभाग के अधिकारियों को कहा कि जनपद के बड़े ठेकेदार एवं व्यापारियों के जीएसटी आदि का समय समय पर जांच करते रहें। इस दौरान जिलाधिकारी ने परिवहन विभाग, आबकारी विभाग को भी प्रवर्तन की कार्यवाही बढ़ाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने जिला आबकारी अधिकारी को निर्देश दिए कि जनपद में आबकारी निरीक्षकों द्वारा की जा रही जांच एवं प्रवर्तन की कार्यवाहियों की भी समीक्षा की जाए तथा लगातार अवैध मदिरा आदि की जांच की जाए। बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि जनपद में नशीले पदार्थों की तस्करी, ओवर लोडिंग जैसे सभी अवैध कार्यों के विरुद्ध लगातार अभियान चलाए जाएं एवं ऐसी गतिविधियों में संलिप्त लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि प्रवर्तन की गतिविधियों को बढ़ाया जाए। बैठक में जिलाधिकारी ने वन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि जनपद मुख्यालय में स्थित मन्दिरों के परिसर में फूलदार पौधे लगाने के साथ ही बन्दरों की रोकथाम हेतु जंगलों में फलदार पौधे लगाये जाय। बैठक में अपरजिलाधिकारी सीएस मर्ताेलिया समेत अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

error: Share this page as it is...!!!!