नशे की लत पूरी करने को दानपात्र से की चोरी
रुद्रपुर(आरएनएस)। नशे की लत पूरी करने के लिए धर्मस्थल के दानपात्र से चोरी करने वाले आरोपी को पुलिस ने शुक्रवार रात चाकू के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक, शुक्रवार देर रात करीब 12 बजे पुलिसकर्मी भूतबंगला क्षेत्र में गश्त लगा रहे थे। इस दौरान पुलिस को पहाड़गंज तिराहे पर एक संदिग्ध युवक दिखाई दिया। पुलिस को देख युवक भागने लगा। शक होने पर पुलिसकर्मियों ने उसका पीछा कर पकड़ लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम दीपक पासवान पुत्र ज्वाला पासवान निवासी खेड़ा वार्ड नंबर 17 बताया। तलाशी लेने पर उसकी जींस की जेब से एक चाकू बरामद हुआ। पुलिस के मुताबिक, आरोपी स्मैक के नशे का आदी है। कुछ दिन पूर्व आरोपी एक धर्मस्थल के दानपात्र से चोरी कर फरार हुआ था। पुलिस ने आरोपी पर आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।