नशे के 20 इंजेक्शनों के साथ एक युवक गिरफ्तार

हल्द्वानी। वनभूलपुरा थाना पुलिस ने एक युवक को नशे के 20 इंजेक्शनों के साथ गिरफ्तार किया है। एसओ नीरज भाकुनी ने बताया, बीते सोमवार रात पुलिस क्षेत्र में गश्त कर रही थी। इसी बीच इन्द्रानगर ठोकर के पास एक युवक पुलिस को देखकर भागने लगा। शक होने पर पुलिस ने उसे पकड़ लिया, तलाशी में उसके कब्जे से नशे के इंजेक्शन बरामद हुए। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम मोहम्मद सद्दाम पुत्र मोहम्मद युसूफ नई बस्ती इंद्रानगर बताया। उसने बताया कि वह नशे के इंजेक्शनों की खेप मुरादाबाद रेलवे स्टेशन से आगे मछली बाजार के पास रहने वाले बंटी सैनी नामक व्यक्ति से खरीद कर लाता है। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेशी के बाद जेल भेज दिया है।


Exit mobile version