चोरी की ज्वेलरी के साथ दुराचार का आरोपी गिरफ्तार
हल्द्वानी। वनभूलपुरा पुलिस ने इंदिरानगर में हुई चोरी का खुलासा करते हुए दुराचार सहित नौ मामलों में जेल जा चुके युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। इंदिरानगर के दुर्गा मंदिर निवासी राम साहू ने बीती शुक्रवार को वनभूलपूरा थाने में चोरी का मुकदमा दर्ज कराया था। उनका कहना था कि चोर ने घर का ताला तोड़कर एक मंगलसूत्र, दो कान के बुंदे, एक जोड़ी पायल और आठ हजार की नगदी चोरी कर ली। मामले में एसएसपी पंकज भट्ट ने सीओ भूपेंद्र सिंह धोनी को टीम का गठन करते हुए जल्द खुलासे के निर्देश दिए थे। तमाम पूछताछ के बाद पुलिस ने रविवार को आरोपी शारूख उर्फ चेटा मलिक निवासी निवासी दुर्गा मंदिर को गिरफ्तार कर चोरी की गई ज्वेलरी और पांच हजार रुपये बरामद कर लिए। एसएसपी पंकज भट्ट ने बताया कि आरोपी पहले भी शस्त्र अधिनियम, गुंडा एक्ट, एनडीपीएस, दुराचार, मारपीट सहित नौ मामलों में जेल जा चुका है। उन्होंने पुलिस टीम को पांच हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की। पुलिस टीम में प्रभारी थानाध्यक्ष पंकज जोशी, एसआई सादिक हुसैन, हरीश रावत, राजा गौतम, परवेज अली, रिजवान अली शामिल रहे।