नशा और साइबर क्राइम के प्रति किया जागरूक

रुड़की।  सिविल लाइंस कोतवाली प्रभारी देवेंद्र सिंह चौहान ने जबरदस्तपुर जौरासी में ग्रामीणों के साथ बैठक कर उन्हें नशीले पदार्थ से होने वाले नुकसान के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि हर एक माता-पिता का फर्ज है कि वह अपने बच्चों की गतिविधियों पर ध्यान रखें। ऐसा करने से ही बच्चों के स्वास्थ्य और भविष्य को सुरक्षित रखा जा सकता है। इस दौरान प्रोजेक्टर स्क्रीन से वीडियो क्लिप चलाकर साइबर क्राइम और नशीले पदार्थो के सेवन से होने वाले स्वास्थ्य नुकसान के बारे में बताया गया। समझाया गया कि ऑनलाइन लेनदेन सत्यता की जांच के बाद ही करें। कहा कि सावधानी बरतने से ही किसी भी तरह के क्राइम से बचा जा सकता है। कोतवाल देवेंद्र सिंह चौहान ने कहा कि उन्हें गांव में गौकशी की शिकायतें मिल रही हैं। कहा कि गौकशी में लिप्त लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। लोगों से यातायात के नियमों का सही से पालन की अपील भी की गई। इस दौरान दरोगा महेंद्र पुंडीर, एलआईयू दरोगा राजेंद्र राई, सिपाही प्रदीप कुमार, मेजर सिंह तोमर, प्रधान इलियास, मीर हसन, नावेद, साजिद, भूरा, सलमान और शकील आदि शामिल रहे।


Exit mobile version