29/03/2024
चंद्रपुरी खुर्द में जमीनी विवाद में संघर्ष, 49 पर मुकदमा

रुड़की(आरएनएस)। खानपुर के चंद्रपुरी खुर्द में आबादी की जमीन को लेकर चल रही रंजिश में एक पक्ष ने दूसरे के घर में घुसकर हमला कर दिया। हमले के दौरान घर में मौजूद लोगों ने भागकर जान बचाई, जबकि दंपति हमले में गंभीर रूप से घायल हो गए। पीड़ित पक्ष ने 18 महिलाओं सहित कुल 49 लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया है।
खानपुर के चंद्रपुरी खुर्द में आबादी की कुछ जमीन को लेकर पितंबर और बिजेपाल पक्ष के बीच करीब छह महीने से विवाद है। करीब 15 दिन पहले भारी पुलिस बल की मौजूदगी में जमीन की पैमाइश हुई थी। इसके बावजूद विवाद नहीं निपटा है।