नरेंद्रनगर और प्रतापनगर में अतिथि शिक्षकों का धरना

नई टिहरी। दो सूत्रीय मांगों को लेकर नरेन्द्रनगर और प्रतापनगर में अथिति शिक्षकों ने दिया। उन्होंने सरकार से मांगों का निस्तारण की मांग करते हुये सीएम को ज्ञापन प्रेषित किया। दो सूत्रीय मांगों को लेकर नरेन्द्रनगर में मुख्य शिक्षा अधिकारी दफ्तर के बाहर अतिथि शिक्षकों ने धरना दिया। संगठन के जिलाध्यक्ष अजय कुमार ने कहा कि अतिथि शिक्षक अल्प वेतनभोगी है, लिहाजा उनकी नियुक्ति मूल जनपद में ही होनी चाहिए, साथ ही अतिथि शिक्षकों के सेवारत रहते हुये किसी भी दशा में उनका पद रिक्त नहीं माना जाए। उधर प्रतापनगर में ब्लॉक मुख्यालय में अतिथि शिक्षकों ने धरना प्रदर्शन कर अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति को गृह जनपद में करने और अतिथि शिक्षकों को नियमित करने का शासनादेश जारी करने की मांग उठाई। मांग करने वालों में अभिषेक भट्ट, महावीर चौहान, सुशीला रावत, विजय सिंह पोखरियाल,मदन कोहली, श्यामा मूर्ति सेमवाल, सुरेश कुमार,सचिन राणा, मीनाक्षी, लक्ष्मी पैन्यूली ,गुड्डी देवी, नूतन पंवार, ममता बिष्ट, सुजात नेगी,अमित भट्ट ,गंगा गैरोला ,सावित्री सेमवाल ,सुरेंद्र दत्त डबराल ,अर्जुन सिंह, कुशला प्रसाद भट्ट, उपासना मैठाणी, गिरीश बिष्ट, विनोद जोशी, रचना बिष्ट,राजकुमारी ममता बिष्ट, आरती कुडियाल,दर्शन नौटियाल, मंजू बाला, गीता उनियाल आदि मौजूद थे।