नरेंद्र वाल्मीकि गैंग पर एसटीएफ का शिकंजा, शूटर धरा

देहरादून। कुख्यात नरेंद्र वाल्मीकि गैंग पर एसटीएफ ने शिकंजा कसा है। गैंग के शूटर पंकज वाल्मीकि को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार बदमाश पर हत्या, गुण्डा, आर्म्स एक्ट सहित गैंगस्टर के आधा दर्ज मुकदमे दर्ज हैं। एसटीएफ और क्लेमनटाउन पुलिस संयुक्त कार्यवाही की। गैंग के बारे में एसटीएफ और पुलिस पूछताछ कर रही है। पूर्व में भी गैंग के शूटरों को एसटीएफ ने आशारोड़ी से अरेस्ट किया था। जेल में बैठे शूटरों को सुपारी देकर हत्या कराने का इरादा था। जेल से गैंग ऑपरेट कर रहे बदमाशों पर एसटीएफ की कार्रवाई जारी है।