
चमोली। मनरेगा कार्यों में एनएमएमएस के माध्यम से उपस्थिति के विरोध में प्रधान संगठन नारायणबगड़ द्वारा ब्लॉक सभागार में धरना प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा गया। विकासखंड नारायण बगड़ प्रांगण में प्रधान संगठन अध्यक्ष भगवती प्रसाद सती की अध्यक्षता में चार सूत्रीय मांगों को लेकर सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया गया। वहीं उनके द्वारा खंड विकास अधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया गया। जिसमें कहा कि उत्तराखंड विषम भौगोलिक परिस्थिति होने के कारण अधिकांश गांव में नेटवर्क सुविधा नहीं है। ऐसे में मनरेगा कार्यों में मोबाइल मॉनिटरिंग सिस्टम लागू करना संभव नहीं है। साथ ही मनरेगा के अंतर्गत ग्राम पंचायतों में 20 से अधिक कार्य के नहीं होने से विकास कार्य नहीं हो पा रहे हैं। वर्तमान वित्तीय वर्ष 2022-23 की कार्य योजना पर एक भी कार्य नहीं हुए हैं। इस मौके पर प्रधान संगठन अध्यक्ष भगवती सती, किशोर मनोडी, फतेह सिंह, खीम सिंह, सहित भारी संख्या में प्रधान उपस्थित थे।





