नाराज युवाओं ने यूओयू के कुलपति का पुतला फूंका

हल्द्वानी। तीनपानी स्थित उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के मुख्यालय में बीते सोमवार को हुई नोकझोंक को लेकर आंदोलित युवाओं का गुस्सा चरम पर है। नाराज युवाओं ने मंगलवार को बुद्ध पार्क में कुलपति का पुतला फूंका। नारेबाजी कर उग्र आंदोलन शुरू करने का ऐलान किया। डिप्लोमा की मान्यता, ट्रेड दर्शाए जाने और ऑपरेटर पद पर स्थाई नियुक्ति की मांग को लेकर युवाओं का अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन 22 दिनों से लगातार जारी है। मंगलवार को युवाओं ने कुलपति का पुतला फूंककर आरोप लगाया कि मांगों को लेकर वार्ता करने गए युवाओं के साथ जो व्यवहार हुआ वह सरासर गलत है। शासन-प्रशासन, यूओयू और कंपनी की मिलीभगत से युवाओं के साथ फर्जीवाड़ा किया गया है। गौरव जसवाल, भरत नेगी, राकेश पांडे, प्रह्लाद सिंह, दीप सुयाल, प्रकाश कंडारी, दीपक गुप्ता, इंदर सिंह, दर्शन सिंह, दीपक पंगरिया, हिमांशु बिष्ट आदि मौजूद रहे।


शेयर करें