नाली में मिला नेपाली युवक का शव

हल्द्वानी। ट्रांसपोर्ट नगर में पल्लेदारी का काम करने वाले एक नेपाली युवक का शव शुक्रवार सुबह टीपी नाले में मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। चौकी प्रभारी सतीश शर्मा ने बताया कि युवक की पहचान ओम प्रकाश खनाल (24) पुत्र नंदराम निवासी सिंगोली राखम दैलेख वीरेन्द्रनगर नेपाल के रूप में हुई है। मृतक के दो भाई भी ट्रांसपोर्ट नगर और मंडी में पल्लेदारी का काम करते हैं। भाई तिलक खनाल ने बताया कि बीती गुरुवार रात खाना खाकर सभी सोने के लिए चले गए थे, पता नहीं वह नाले में कैसे पहुंचा। बताया जा रहा है कि देर रात सभी मजदूरों ने पार्टी की थी, इसके बाद सभी नशे में थे। अंदेशा जताया जा रहा है कि नशे की हालत में वह नाली में गिर गया होगा, जिससे वह उठ नहीं पाया होगा।


Exit mobile version