16/06/2021
भीमताल, नौकुचियाताल व सातताल झीलों में आज से नौकायन शुरू होगा
नैनीताल। नाव चालकों को भीमताल, नौकुचियाताल व सातताल के झीलों में नाव संचालन की अनुमति मिल गयी है। बुधवार यानी आज से नाव चालक इन झीलों में सैलानियों को बोटिंग करा सकेंगे। पर्यटन विकास परिषद पूर्व सदस्य नितिन राणा ने नैनीताल झील में नौकायन प्रारम्भ होने पर भीमताल झील में भी नौकायन की अनुमति के लिए सिंचाई खंड नैनीताल व संयुक्त मजिस्ट्रेट प्रतीक जैन से वार्ता की। उन्होंने बताया कि बुधवार से सभी झीलों में पर्यटकों के लिए नौकायन शुरू करने को कहा गया है। इस कदम से विगत दो माह से घर बैठे सैकड़ों नाव चालकों को राहत मिलेगी व रोजीरोटी कमाने का अवसर प्राप्त होगा। उन्होंने नाव चालकों से कोविड नियमों के तहत नौकायन का संचालन करने की अपील की है।