नक्सलियों ने डीआरजी के एक आरक्षक की हत्या कर शव को जलाया
बीजापुर(आरएनएस)। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के जांगला थाना क्षेत्र अंर्तगत ग्राम कोतरापाल में नक्सलियों ने डीआरजी के एक आरक्षक सोमडु उर्फ मल्लेश की बेरहमी से हत्या कर मृतक के शव को जला देने की जानकारी मिली है। पुलिस की टीम आरक्षक सोमडु उर्फ मल्लेश की पतासाजी के लिए ग्राम कोतरापाल के लिए रवाना कर दिया गया है, जहां इसकी तस्दीक की जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नक्सलियों के भैरमगढ़ एरिया कमेटी ने इस घटना को गुरूवार की देर शाम 05 से 06 बजे के मध्य अंजाम दिया है। बताया जा रहा है कि बच्चों से मिलने जवान अपने गृहग्राम से वापस लौट रहा था। जवान जब घर से वापस लौट रहा था तभी नक्सलियों ने रास्ते में घेर लिया, और उनकी बेरहमी से हत्या कर दी। सोमडु उर्फ मल्लेश पहले नक्सली संगठन में पश्चिम बस्तर डिवीजऩ कमेटी में कम्युनिकेशन टीम का था सदस्य के रूप में काम कर चुका है। 2014 में आत्मसमर्पण कर पुलिस में भर्ती हुआ और शासन के योजनाओ के अनुसार सोमडु डीआरजी आरक्षक पद में पदस्थ किया गया था।
बीजापुर एसपी कमलोचन कश्यप ने बताया कि आरक्षक सोमडु उर्फ मल्लेश अपने गृहग्राम गया हुआ था, जहां उसकी हत्या कर नक्सलियों के दबाव में मृतक के शव को जला देने की जानकारी मिल रही है, इसकी तस्दीक की जा रही है।
राकेश पांडे