पुरोला के कमलेश्वर महादेव मंदिर में जुटे भक्त

उत्तरकाशी।  महाशिवरात्रि को पूजा-अर्चना व जलाभिषेक को पुरोला कमल सिराईं-रामा सिराईं में स्थित रंवाई घाटी के सिद्धपीठ कमलेश्वर महादेव मंदिर व पुरोला नगर क्षेत्र के कुमुदेश्वर नागराज मन्दिर में दिन भर श्रद्धालुओं की भीड़ रही। शनिवार को शिवरात्रि के अवसर पर कमलेश्वर धाम तथा नगर क्षेत्र के कुमुदेश्वर नागराज मन्दिर में सुबह से ही पूजा-अर्चना व जलाभिषेक को श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। शिव भजनों की गूंज व हर-हर महादेव के जयकारों के साथ हजारों लोगों ने मन्दिर में पूजा-अर्चना कर जलाभिषेक किया। मन्दिर समिति अध्यक्ष बृजमोहन सिंह चौहान व मन्दिर के पुजारी राजेश बिजल्वाण व समिति सदस्य जयेंद्र रावत, आलोक बिजल्वाण ने कहा कि इस बार मन्दिर में श्रद्धालुओं की अधिक भीड़ उमड़ रही है। उन्होंने कहा कि यह पौराणिक शिव मंदिर सम्पूर्ण रंवाई घाटी के आस्था का केंद्र है। यहां पुरोला, मोरी, नौगांव सहित बनाल, ठकराल, जौनपुर, जौनसार तक से श्रद्धालु मनौती मांगने आते हैं तथा शिवरात्रि के अलावा श्रावण मास में लोग पाठ-पूजा के लिए बड़ी संख्या में पहुंचते हैं। शिवरात्रि महोत्सव के अवसर पर मन्दिर समिति के द्वारिका प्रसाद, कैलाश, रमेश, शांति प्रसाद, हरीश बिजल्वाण, नीलाम्बर चौहान, जमुना प्रसाद आदि सहित हजारों श्रद्धालु मौजूद रहे।

बड़कोट के प्राचीन चंद्रेश्वर मंदिर में उमड़े भक्त:
महाशिवरात्रि के पर्व पर शनिवार को यमुना घाटी क्षेत्र के अंतर्गत विभिन्न शिवालयों में पहुंचकर श्रद्धालुओं ने भगवान शिव की पूजा अर्चना कर जलाभिषेक किया। वहीं बड़कोट स्थित पौराणिक चंद्रेश्वर महादेव मंदिर में पूजा अर्चना एवं जलाभिषेक के लिए दूर-दूर गांव से श्रद्धालु यहां पहुंचे। नगर पालिका परिषद बड़कोट के नगर वासियों सहित साड़ा, उपराड़ी, चक्रगांव, छटांगा, पौलगांव, कृष्णा आदि गांव से यहां पहुंचकर श्रद्धालुओं ने चंद्रेश्वर महादेव मंदिर में पूजा अर्चना की तथा यहां स्थित प्राचीन स्वयंभू चंद्रेश्वर महादेव के रूप में स्थित शिवलिंग में जलाभिषेक किया। पूजा अर्चना एवं जलाभिषेक के लिए सुबह से ही भगवान शिव के द्वार पर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा तथा लंबी कतार में खड़े श्रद्धालु अपनी-अपनी बारी का इंतजार करते रहे, जिसके बाद बारी आने पर विधिवत पूजा अर्चना कर जलाभिषेक किया तथा भगवान शिव से सुख समृद्धि एवं खुशहाली का आशीर्वाद प्राप्त किया।


शेयर करें